हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हार से बौखलाए अजय यादव! पुलिसकर्मियों से की हाथापाई, वीडियो वायरल - ajay singh yadav

गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय यादव ने मतगणना के दौरान नूंह में काउंटिंग सेंटर पर पुलिसकर्मियों से हाथापाई की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखें.

वायरल वीडियो से ली गई तस्वीरें

By

Published : May 24, 2019, 4:28 AM IST

Updated : May 24, 2019, 7:17 AM IST

नूंह: 23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आ गए. परिणामों में सत्ताधारी पार्टी यानी के बीजेपी को जनता ने भारी बहुमत के साथ एक बार फिर देश की बागडोर संभालने का जनादेश दिया. वहीं हरियाणा में भी बीजेपी ने सभी 10 लोकसभा सीटों पर शानदार जीत दर्ज की, लेकिन शायद कांग्रेस की हार कांग्रेसी नेताओं से झेली नहीं जा रही है.

बता दें कि गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन अजय यादव ने मतगणना के दौरान नूंह में काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की. जिसके बाद उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

वीडियो में साफ देखा जा सकता है की मतगणना केंद्र की सुरक्षा में लगे जवान कैप्टन अजय यादव को किसी कारण से अंदर जाने से रोक रहे हैं, तभी अजय सिंह यादव तैश में आ जाते हैं और पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई कर बैठते हैं. जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

Last Updated : May 24, 2019, 7:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details