नूंह डीएसपी अशोक कुमार ने दी जानकारी. नूंह: बिछोर पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पकड़े गए आरोपी पर यूपी के मथुरा जिले के छाता थाना पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था. अब यह इनामी बदमाश नूंह पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पुलिस गिरफ्तार बदमाश को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
फरार बदमाश की गिरफ्तारी के बारे में हरियाणा पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस को सूचना दे दी है. नूंह मुख्यालय डीएसपी अशोक कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि इनामी बदमाश मुस्ताक पुत्र हरिया निवासी घघवाड़ी जिला भरतपुर को देशी तमंचे के साथ नाकेबंदी करके दबोचा गया है. जिसके कब्जे से एक देसी तमंचा बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें-नूंह में नशा तस्करों पर कार्रवाई, नाइजीरियन सहित दो गिरफ्तार, 13 लाख का नशीला पदार्थ जब्त
पुलिस ने इस संबंध में अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. डीएसपी अशोक कुमार ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पर बीते साल 2022 में दर्ज लूट, डकैती के एक मामले में 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था. कुल मिलाकर इनामी बदमाश अब पुलिस के शिकंजे में आ चुका है और पुलिस उससे बाकी वारदात के मामले में पूछताछ कर रही है. कुछ दिन पहले 25 हजार के इनामी बदमाश हकमुद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया था.
कल शाम को गुप्त सूचना के आधार पर नाका लगाया गया था. नाके के दौरान मुस्ताक नाम के अपराधी को पकड़ा गया था. उसकी तलाशी के दौरान देसी कट्टा बरामद किया गया है. छानबीन के दौरान पता चला कि यूपी के मथुरा जिले के थाना छाता में वो डकैती के केस में आरोपी है और उस पर 25 हजार का इनाम घोषित है.अशोक कुमार, डीएसपी, नूंह
ये भी पढ़ें-नूंह में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 10 साल कैद की सजा