नूंह : नेशनल काउंसलिंग फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज द्वारा जिला मुख्यालय के रीजनल सेंटर में दो दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया. ये आयोजन मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी द्वारा वक्फ बोर्ड के इंजीनियरिंग कॉलेज पल्ला में करवाया गया है.
इस कार्यक्रम में एनसीईआरटी नई दिल्ली से प्रोफेसर सिराज अनवर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इनके अलावा मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन दरभंगा से प्रोफेसर फैज अहमद और मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी मॉडल स्कूल हैदराबाद के डॉक्टर कफील अहमद ने भी इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे और अपना अनुभव सांझा किया.
मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल अरशद खान ने बताया कि पूरे भारत में मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के नाम से देशभर में तीन स्कूल चलाए जा रहे हैं. दरभंगा में हिंदुस्तान का पहला उर्दू मीडियम स्कूल है. इसके बाद दूसरा स्कूल हैदराबाद में खोला गया और तीसरा स्कूल मेवात जिले के मुख्यालय नूंह में खोला गया है. मेवात में ये स्कूल 2009 में खोला गया.