नूंहः पिनगवां-तेड रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई, जबकि दो किशोर घायल हो गए. चारों किशोर एक ही बाइक पर सवार थे और जैसे ही मेलाबास काटपुरी रोड के पास पहुंचे एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गए.
हादसे में तेड के रहने वाले मोहम्मद कैफ की मौके पर मौत हो गई. जबकि दिलशाद नाम के किशोर ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं तौहीद नाम के लड़के को खतरे से बाहर बताया जा रहा है, जिसका इलाज चल रहा है. जबकि साहिल नाम के लड़के को हादसे में मामूली चोटें आई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.