नूंह:देश भर में आज ईद धूमधाम से मनाई जा रही है. मंगलवार को ईद का चांद नज़र आ गया. जिसके बाद बाजारों में रौनक देखने को मिली.
आज देशभर में मनाई जा रही है ईद, नूंह में एक दिन पहले दिखी ऐसी रौनक - नजर आया चांद
जिले में नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू , पिनगवां बाजार मुख्य हैं. इन बाजारों में खानपान के सामान से लेकर नए कपड़े और जूतों से लेकर फल इत्यादि की खरीददारी बढ़ गई है.
डीजाइन फोटो
नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू , पिनगवां बाजार मुख्य हैं. इन बाजारों में खानपान के सामान से लेकर नए कपड़े, जूतों से लेकर फल इत्यादि की खरीददारी बढ़ गई है.
Last Updated : Jun 5, 2019, 7:42 AM IST