नूंह: कुछ राज्य बाढ़ की चपेट में हैं तो कुछ राज्यों में अभी भी बरसात बेहद कम हुई है. मौसम का सबसे ज्यादा असर सब्जियों की आवक पर पड़ रहा है.
करीब 15-20 दिन पहले जिन सब्जियों को आसानी से खरीदकर रसोई की शान बढ़ाई जा रही थी. उन्हीं सब्जियों का अब गरीब की रसोई में कहीं अता-पता ही नहीं है. जानकारी के मुताबिक सब्जियों के दाम में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है.
सब्जियों के दाम में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- पंचकूला परेड ग्राउंड पर अनिल विज फहराएंगे तिरंगा, 350 पुलिसकर्मी रहेंगे ड्यूटी पर तैनात
मानसून में लगातार हो रही देरी ने टमाटर के रंग को और भी लाल कर दिया है. टमाटर के भाव में पिछले कुछ समय में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. महंगाई को देखते हुए ग्राहक भी कम सब्जी खरीद रहे हैं. सब्जी मंडी में रंग-बिरंगी ताजा सब्जी ग्राहकों को लुभा तो रही है लेकिन भाव पता करते ही उनके कदम पीछे हट रहे हैं.