नूंह: हरियाणा के नूंह में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा इंडरी से 48 लाख 33 हजार रुपये चोरी की वारदात (Nuh bank robbery case) का रोजका मेव थाना पुलिस ने तीन दिन बाद पर्दाफाश करते हुए एक बैंक कर्मी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे एक मोटरसाइकिल सहित 42 लाख 50 हजार रुपये की राशि को भी बरामद कर ली गई है. इस मामले में कोर्ट ने तीन आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
बैंक में चोरी मामले में बैंक कर्मी भी शामिल: जानकारी के अनुसार बैंक कर्मी की मदद से नकली चाबी बनाकर वारदात को अंजाम दिया था. इनकी पहचान इमरान निवासी घासेड़ा थाना सदर नूंह, गौरव निवासी इंडरी थाना रोजका मेव और बैंक में कार्यरत कैशियर प्रतीक राय निवासी कलायत, जिला कैथल वर्तमान निवासी अरावली सोसायटी सोहना, विवेक के रूप में हुई है.
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा इंडरी से 48.33 लाख की चोरी: नूंह पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, 29 और 30 अगस्त की रात में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा इंडरी से अज्ञात बदमाशों द्वारा नकली चाबी की मदद से लॉकर खोल कर 48.33 लाख की चोरी का मामला सामने आया था. सूचना पर प्रबंधक थाना रोजका मेव अपनी टीम के साथ गांव इंडरी में सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में मौका पर पहुंचे. जहां सीन ऑफ क्राइम टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और साइबर सेल टीम के साथ घटनास्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा किए गए. वारदात के संबंध में बैंक शाखा प्रबंधक भव्य अदलखा के बयान पर केस दर्ज किया गया. वारदात का पता लगाने के लिए एसपी नूंह नरेंद्र बिजारणिया के निर्देश पर टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई थी.
2 दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी: इसी दौरान 1 सितंबर को मिली सूचना के आधार पर टीम ने इमरान, गौरव और बैंक में कार्यरत कैशियर प्रतीक राय के अलावा विवेक को एक ठिकाने से धर दबोचा. पुलिस पूछताछ के दौरान तीनों ने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया. सभी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया. रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ में तीनों आरोपियों ने चोरी की गई राशि से 42 लाख 50 हजार रुपये और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.