नूंह: जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए अब जिले की पुलिस डॉग स्क्वॉयड का सहारा ले रही है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अब ये डॉग स्क्वॉयड चप्पे-चप्पे पर तैनात किए जाएंगे. जिससे कि अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों पर भय बनाया जा सके.
पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने जानकारी देते बताया कि जिला नूंह पुलिस मे एक डॉग स्क्वॉयड (खोजी कुत्ता) जिसकी नस्ल जर्मन शेफर्ड है और उसका नाम जैकी है, जिसको 3 तरह की ट्रेनिंग दी हुई है, जिससे जिला नूंह पुलिस की ओर से लगातार नारकोटिक्स (एनडीपीएस) व विस्फोटक पदार्थ के अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही संदिग्ध वाहनों की समय-समय पर डॉग स्क्वॉयड जैकी की मदद से चेकिंग की जा रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से जिला नूंह में नशा करने व बेचने वाले तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई की जा सके.