नूंह: बेरोजगारी देश की एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. जहां केंद्र सरकार इसको लेकर चिंतित है तो विपक्ष लगातार हमलावर है. इसके अलावा रही-सही कसर कोरोना महामारी ने पूरी कर दी. इसी को ध्यान में रखकर सेल्फी विद डॉटर के जनक सुनील जागलान एवं उनके साथियों ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 'काम आया' ऐप की शुरुआत की है.
इस ऐप से वैसे तो देशभर के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे, लेकिन हरियाणा के सबसे पिछड़े नूंह जिले के लिए खास सौगात दी गई है. सुनील जागलान ने कहा कि देश में बढ़ते बेरोजगारी को देखते हुए उन्होंने 'काम आया' ऐप का निर्माण किया है. इस ऐप में युवा अपनी जानकारी और एक्सपीरिएंस डाल कर रोजगार की मांग कर सकते हैं. जिस भी कंपनी को उस युवा की जरूरत होगी. वो उन्हें फोन करके बुला सकती है.
उन्होंने बताया कि 'काम आया' ऐप बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इसी माह के अंत तक इसे बाजार में उतार दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि युवाओं को इस ऐप का उपयोग करने के लिए पहले एंड्राइड प्ले स्टोर में जाकर इसे डाउनलोड करना होगा. उसके बाद इसमें यूजर नेम, पासवर्ड, ऑडियो और वीडियो डालकर अपने नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है. इसी तरह कंपनियों को भी वीडियो डालकर अपने यहां खाली वैंकेंसी की सूचना देनी होगी.