हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में हार्ट अटैक से सब इंस्पेक्टर की मौत, नगीना थाने में एडिशनल SHO थे हकीमुद्दीन - नूंह में सब इंस्पेक्टर की मौत

नूंह जिले के बड़कली चौक पर तैनात सब इंस्पेक्टर हकीमुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई. हकीमुद्दीन ब्रज मंडल यात्रा को लेकर बरती जा रही एहतियात में बड़कली चौक पर आरएएफ की टीम के साथ तैनात थे. हकीमुद्दीन थाना नगीना में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनात थे.

Sub Inspector died due to heart attack
हार्ट अटैक से सब इंस्पेक्टर की मौत

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 28, 2023, 8:24 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 9:07 PM IST

नूंह:बड़कली चौक पर तैनात सब इंस्पेक्टर हकमुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर तैनात की गई सुरक्षा में बड़कली चौक पर RAF की टीम के साथ हकमुद्दीन ड्यूटी पर तैनात थे. करीब दो माह पहले ही उनकी थाना नगीना में एडिशनल SHO के पद पर तैनाती हुई थी. हकीमुद्दीन पलवल जिले के उटावड़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Nuh Braj Mandal Yatra: नूंह में हिंदू संगठनों ने किया जलाभिषेक, नूंह में ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर हकीमुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत

सूत्रों के मुताबिक, हकीमुद्दीन को सीने में दर्द हुआ था. इसके बारे में उन्होंने अपने साथी मुलाजिमों को बताया था. हकीमुद्दीन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद करीब 2 किलोमीटर दूर जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंचाया गया था. अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को भी हकमुद्दीन ने सीने में दर्द की बात कही थी. लेकिन उसके 5 मिनट बाद ही हकीमुद्दीन (47) ने दम तोड़ दिया.

नूंह में 28 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद से ब्रज मंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था. जिसके बाद जिले में बड़ी संक्या में फोर्स की तैनाती की गई थी. पुलिस की मुस्तैदी से आखिरकार शोभा यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. हिंसा के चलते हिंदू संगठनों की दोबारा जलाभिषेक शोभायात्रा निकालने के बाद उन्हें बड़कली चौक पर ड्यूटी पर तैनात किया गया था.

ये भी पढ़ें:Nuh VPH Yatra: ब्रजमंडल यात्रा को लेकर सुरक्षा कड़ी, वाहनों की बारीकी से की जा रही चेकिंग, नूंह में बाहरी व्यक्ति को एंट्री नहीं

Last Updated : Aug 28, 2023, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details