नूंह:बड़कली चौक पर तैनात सब इंस्पेक्टर हकमुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई. ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा को लेकर तैनात की गई सुरक्षा में बड़कली चौक पर RAF की टीम के साथ हकमुद्दीन ड्यूटी पर तैनात थे. करीब दो माह पहले ही उनकी थाना नगीना में एडिशनल SHO के पद पर तैनाती हुई थी. हकीमुद्दीन पलवल जिले के उटावड़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
नूंह में हार्ट अटैक से सब इंस्पेक्टर की मौत, नगीना थाने में एडिशनल SHO थे हकीमुद्दीन
नूंह जिले के बड़कली चौक पर तैनात सब इंस्पेक्टर हकीमुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई. हकीमुद्दीन ब्रज मंडल यात्रा को लेकर बरती जा रही एहतियात में बड़कली चौक पर आरएएफ की टीम के साथ तैनात थे. हकीमुद्दीन थाना नगीना में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनात थे.
Published : Aug 28, 2023, 8:24 PM IST
|Updated : Aug 28, 2023, 9:07 PM IST
सूत्रों के मुताबिक, हकीमुद्दीन को सीने में दर्द हुआ था. इसके बारे में उन्होंने अपने साथी मुलाजिमों को बताया था. हकीमुद्दीन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद करीब 2 किलोमीटर दूर जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंचाया गया था. अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को भी हकमुद्दीन ने सीने में दर्द की बात कही थी. लेकिन उसके 5 मिनट बाद ही हकीमुद्दीन (47) ने दम तोड़ दिया.
नूंह में 28 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद से ब्रज मंडल यात्रा निकालने का ऐलान किया था. जिसके बाद जिले में बड़ी संक्या में फोर्स की तैनाती की गई थी. पुलिस की मुस्तैदी से आखिरकार शोभा यात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई. हिंसा के चलते हिंदू संगठनों की दोबारा जलाभिषेक शोभायात्रा निकालने के बाद उन्हें बड़कली चौक पर ड्यूटी पर तैनात किया गया था.