हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह संयोजक ने राम मंदिर निर्माण में दिया 31 हजार रुपये का सहयोग - राम मंदिर मुस्लिम समुदाय दान

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह संयोजक नसीम खान दौलतपुर ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 31 हजार रुपये दान किए हैं.

ram mandir donation nuh
ram mandir donation nuh

By

Published : Mar 5, 2021, 7:33 PM IST

यमुनानगर: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश सह संयोजक नसीम खान दौलतपुर ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए आरएसएस प्रचारक प्रदीप को 31 हजार रुपये भेंट किए. नसीम खान ने कहा कि हमारे बीच जो वर्षों पुरानी नफरत की दीवार थी, वो अब खत्म हो चुकी है.

नसीम खान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा फूट डालो राज करो की नीति से चलती आ रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के सभी मंसूबों को हर तरह से नाकाम कर दिया है. जहां अयोध्या में एक तरफ मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पांच एकड़ भूमि मस्जिद को भी दी गई है.

वहीं, अल्पसंख्यक समुदाय के सशक्तिकरण के लिए भी बीजेपी सराहनीय कार्य कर रही है. खान ने बताया कि 2020-21 के बजट में भी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के बजट में 329 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पिछले साढ़े छह वर्षों के दौरान सरकार ने अल्पसंख्यक समुदायक का विशेष ध्यान रखा है. जिससे अल्पसंख्यकों ने उन्नति की है.

ये भी पढ़ें- स्वच्छ वातावरण के लिए अनोखा जुनून! सिरसा के इस शख्स ने घर की छत को बना दिया नर्सरी

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हज यात्रियों के लिए भी समय-समय पर छूट देती रहती है. हाल ही में सरकार समुंद्री जहाज की हज यात्रा सरकार दोबारा शुरू करने जा रही है. जिसमें कम खर्च आएगा और हर गरीब अमीर सब हज यात्रा कर सकेंगें. सरकार के इस फैसले से सभी अल्पसंख्यक समुदाय में खुशी की लहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details