नूंह: खसरा का खात्मा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग नूंह तेजी से कदम बढ़ा रहा है. बीते साल हरियाणा के नूंह में खसरा के केस सबसे ज्यादा सामने आए थे. नूंह में खसरा टीकाकरण का एमआर कैंपेन चलाकर विभाग ने बड़ी कामयाबी अर्जित की है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 9 माह से 15 साल तक की आयु के पात्र तकरीबन 4 लाख बच्चों में से करीब 84 फीसदी बच्चों को टीका लग चुका है. जो बच्चे अभी भी खसरा का टीका लगाने से वंचित हैं. उनको चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग आगामी 18 मार्च तक सप्ताह भर विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण करेगा.
सिविल सर्जन डॉक्टर सर्वजीत ने बताया कि इसे 3 चरणों में लिया गया है. शुरुआत में स्कूल के बच्चों को टीका लगाया गया. कई विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों का भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग रहा. स्कूल के बाद यह अभियान आंगनबाड़ी में चलाया गया. जिसके तहत गांवों के वंचित बच्चों का टीकाकरण किया गया.
पढ़ें:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निभाया वादा, कश्मीरी महिला को मिला मालिकाना हक