नूंह:सड़क हादसे को रोकने के लिए एसपी ने सड़क सुरक्षा अभियान चलाया है. इस अभियान को लेकर एसपी ने सरपंचों के साथ बैठक कर इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग भी मांगा है.
पुलिस ने सड़क सुलक्षा को लेकर चलाया अभियान गांव और शहर तक होगा अभियान
पुलिस ने पहले चरण में 18 गांवों को चिन्हित किया गया है. ये सभी गांव राजमार्ग 248A मार्ग पर पड़ते है. एसपी ने बताया कि इस अभियान को शहरों और अन्य गांवों तक पहुंचाया जाएगा. इस अभियान का मकसद सभी लोगों का सहयोग लेकर सड़क हादसों को कम करना है
2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे
यह भी बताया कि नियमों का उल्लघंन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. उन्होंने जिले के खराब पड़े सभी रेड लाइटों को एक सप्ताह के अंदर ठीक करने के लिए भी बोला. अवैध और सड़क किनारे पार्किंग पर भी पाबंदी लगाई जाएगी. अच्छा काम करने वाले चालकों को पुलिस सम्मानित भी करेगी. नूंह जिले में चुने हुए स्थानों तथा शहर के मुख्य स्थानों पर करीब 2 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
शहरों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
शहरों में भारी वाहनों का प्रवेश न हो, इस दिशा में भी कदम उठाये जाएंगे. आज हुई इस बैठक में सैकड़ों सरपंचों ने भाग लिया और अभियान को सफल बनाने में सहयोग का भरोसा भी दिया.