नूंह: शहर के भूतेश्वर मंदिर में मंगलवार को कांवड़ चढ़ाने के दौरान कुछ युवकों ने एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की. लेकिन जब लड़की और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके परिजनों की भी जमकर पिटाई कर दी.
जिसके चलते पीड़ित लड़की के परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नल्हड़ पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी देती पुलिस अधिकारी पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी. पुलिस ने पीड़ित मनोज की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए आरोपी को बुधवार को नूंह कोर्ट में पेश किया गया. सभी आरोपी युवक नूंह के वार्ड-8 के बताए जा रहे हैं. पुलिस फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.