हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी को बदनाम करने के लिए विरोधी करते हैं मॉब लिंचिंग- शाहनवाज हुसैन

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने नूंह जिले के पुन्हाना में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नौक्षम चौधरी के लिए वोट मांगे.

shahnawaz hussain election campaign in punhana

By

Published : Oct 14, 2019, 9:35 AM IST

नूंह: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को पुन्हाना से बीजेपी प्रत्याशी नौक्षम चौधरी के लिए गांव शाहचोखा में वोट मांगे.

मॉब लिंचिंग पर दिया बयान
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि देश में जो मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं, उनको वे तथा उनकी पार्टी कतई पसंद नहीं करती. उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं, लेकिन ऐसे लोगों से बीजेपी सरकार सख्ती से निपटने का काम करेगी.

शाहनवाज हुसैन ने नौक्षम के लिए मांगे वोट, देखें वीडियो

नूंह के लिए किए कई वादें

राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि नूंह जिले की 3 विधानसभा सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार भारी वोटों से जीत दर्ज करेंगे और हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही रेल, यूनिवर्सिटी के साथ-साथ सेंट्रल स्कूल भी नूंह जिले में खोला जाएगा. इसके अलावा जिले के विकास को गति दी जाएगी.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वो हिंदू - मुस्लिम के नाम पर मतदाताओं से वोट की अपील नहीं कर रहे बल्कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर वोट मांग रहे हैं.

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में मेवात जिले की पुन्हाना सीट से भारतीय जनता पार्टी ने 27-वर्षीय नौक्षम चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है. जानकारी के मुताबिक नौक्षम चौधरी ने एक करोड़ रुपये की नौकरी का ऑफर ठुकराकर चुनाव में उतरी हैं. नौक्षम चौधरी की मां रंजीत कौर हरियाणा काडर में आईएएस ऑफिसर हैं, वहीं, उनके पिता आरएस चौधरी जज हैं.

ये भी पढ़ें- राफेल होता तो एयर स्ट्राइक के लिए बालाकोट नहीं जाना पड़ता- राजनाथ सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details