नूंह:1 मार्च 2021 से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो गया है. अब 60 वर्ष की उम्र से ज्यादा के बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों में टीका लगाया जा रहा है. प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये देकर पहली डोज लगाई जाएगी. ये जानकारी डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर बसंत दुबे ने दी.
डिप्टी सिविल सर्जन ने बताया कि कॉविड आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करवाते हुए लोग टीका लगवा सकेंगे. इन डिजिटल प्लेटफार्म पर उन्हें निजी और सरकारी टीकाकरण केंद्र और वहां पर उपलब्ध तारीख और समय की जानकारी मिल जाएगी.
ये भी पढे़ं-हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत पर पिता को गोलियों से भूना, एक गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि लोग अपनी अपनी इच्छा से केंद्र को चुन सकते हैं. इसके साथ-साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा भी दी जाएगी. इसके लिए जिले में सरकारी स्वास्थ्य संस्था सिविल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चयनित किए गए हैं.
डॉ. बसंत दुबे ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा शुरू हो चुका है. हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को 4500 के करीब टीके लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दूसरे चरण की शुरुआत की है. सरकारी में इंजेक्शन बिल्कुल फ्री लगेगा और निजी अस्पताल में 250 रुपये देने होंगे. ऑनलाइन भी टीका लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढे़ं-जींद: पशुओं के लिए बनाई गई पानी की टंकी में गिरने से दो बच्चों की मौत