नूंह: रोजकामेव के औद्योगिक क्षेत्र में चल रही दत्त मेडी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 1 से बढ़कर 2 हो गई है. इस कंपनी का एक कर्मचारी राजस्थान के अलवर जिले में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था लेकिन इस कर्मचारी के संपर्क में आए करीब 16 कर्मचारियों के जब सैंपल लिए गए. उनमें से भी नूंह जिले के बरोटा गांव का एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.
प्रशासन ने कंपनी की सील
कंपनी के दो कर्मचारियों को अब कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरु कर दी है. मंगलवार को ही कंपनी को डीसी पंकज के आदेश पर सील कर दिया गया था लेकिन बुधवार को जैसे ही एक अन्य कर्मचारी में कोरोना वायरस पाया गया तो डीसी पंकज, एसपी नरेंद्र सिंह बिजरनियां, सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव दलबल के साथ कंपनी में पहुंचे और कंपनी को पूरी तरह से सील करने के आदेश दिए.