हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में चोरों का हौसले बुलंद, कपड़ों की दुकान से दो लाख रुपये की चोरी - कपड़ों की दुकान में चोरी

पिनगवां थाना के नजदीक चोरों ने कपड़ों की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान में रखे दो लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

Robbery in a clothing store in nuh

By

Published : Nov 17, 2019, 6:09 PM IST

नूंह: जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला पिनगवां थाना क्षेत्र का है. पिनगवां थाने के नजदीक चोरों ने कपड़ों की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान में रखे दो लाख के सामान पर हाथ साफ कर दिया.

शटर तोड़ कर दुकान में चोरी

पिनगवां के अकबरपुर रोड पर कपड़े की दुकान चलाने वाला रोबिन शनिवार को रात के समय दुकान बंद करके घर चला गया. सुबह पांच बजे रोबिन के चाचा राजू तनेजा अकबरपुर रोड पर सैर करने गए तो दुकान का शटर खुला था और ताला टूटा हुआ मिला. रोबिन के पहुंचने पर दुकान की जांच की तो कपड़ों से भरी दुकान खाली दिखाई दी.

कपड़ों की दुकान में चोरी, देखें वीडियो

2 लाख का सामान चोरी हुआ

पीड़ित दुकानदार रोबिन ने बताया कि चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकानदार ने बताया कि उसने अप्रैल महीने में दुकान शुरू की थी. उसने दुकान में ढ़ाई लाख रुपये लगाए थे. उसकी दुकान में करीब 2 लाख रुपये का सामान था, जो चोर ले गए.

दुकानदार ने पुलिस को दी शिकायत

चोरी की वारदात को देख आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. पीड़ित दुकानदार रोबिन ने दुकान में हुई चोरी की वारदात के बारे में पुलिस को शिकायत दे दी है. फिलहाल पिनगवां पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- हरिद्वार जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details