नूंह: जिले के तावडू उपमंडल सीमा से गुजर रहे कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण एक कार सड़क पर खड़े ट्रक (truck and car collision in nuh) से जा टकराई, ट्रक में गैस सिलेंडर भरे हुए थे. इस भीषण सड़क हादसे (road accident in nuh) में कार सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार कार सवार चार लोग मानेसर की ओर जा रहे थे. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
तावडू पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह कार में सवार 4 लोग मानेसर की ओर जा रहे थे. इस दौरान सुबह करीब 6 बजे उपमंडल के गांव कलवाड़ी सीमा के पास कार सड़क किनारे खड़े गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से जा टकराई. ट्रक के इंडिकेटर ऑन नहीं थे, कोहरा होने की वजह से कार चालक ट्रक को नहीं देख सका और हादसा हो गया.