हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident In Nuh: मर्सिडीज ने दूध के टैंकर को पीछे से मारी टक्कर, कार चालक गंभीर रूप से घायल - दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे

नूंह में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे मर्सिडीज कार ने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए. नूंह सड़क हादसे में कार चालक घायल हो गया.

road accident in nuh
road accident in nuh

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2023, 7:58 PM IST

नूंह: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर उजीना गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां मर्सिडीज कार ने दूध के टैंकर को पीछे से टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए. कार चालक बुरी तरह उसमें फंस गया. हादसे के तुरंत बाद एनएचएआई के कर्मचारी और ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उटावड़ गांव के सरपंच तारीफ हफीज ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रॉयल्स रॉयल कार और तेल के टैंकर में टक्कर, यूपी के दो लोगों की मौत, चार घायल

करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फरीदाबाद के रहने वाले आकाश को कार से बाहर निकाला गया. घायल को इलाज के लिए राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भर्ती किया गया. सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने मरीज की नाजुक हालत को देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर दिल्ली रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक मर्सिडीज कार करीब साढ़े चार बजे अलवर की तरफ से फरीदाबाद की तरफ आ रही थी.

संतुलन बिगड़ने की वजह से उसने अपने सामने चल रहे दूध के टैंकर को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद मर्सिडीज कार चालक आकाश कार में ही फंस गया. एनएचएआई के कर्मचारी के अलावा राहगीरों ने करीब 2 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद आकाश को कार से बाहर निकाला. घायल आकाश प्रॉपर्टी डीलर बताया जा रहा है. चशमदीद एनएचएआई के कर्मचारियों ने बताया कि कार चालक जोर-जोर से चिल्ला रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही वो बेहोश हो गया.

ये भी पढ़ें- रॉल्स रॉयस और तेल टैंकर की भयानक भिड़ंत का CCTV आया सामने, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रे वे पर हुआ था हादसा

सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि मरीज की हालत अच्छी नहीं है, इसलिए उसे ट्रॉमा सेंटर दिल्ली रेफर किया गया है. जयसिंहपुर चौकी इंचार्ज भगवत शर्मा ने कहा कि पुलिस अब मामले की तहकीकात कर रही है कि हादसा कैसे हुआ. कार पर पंजाब का नंबर है. जो जसपिंदर कौर एवं बलविंदर सिंह के नाम बताई जा रही है. हाल ही में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर रॉल्स रॉयस फैंटम कार डीजल के टैंकर से टकरा गई थी. जिसमें कार सवार लोग घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details