हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोहरे में बढ़े सड़क हादसे, गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार थमी - Road accident news

नूंह में कोहरे की चादर छाई है. जिसके चलते वाहनों की गती में कमी आई है. वहीं बिती रात कम विजिबिलिटी होने के कारण दो ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई.

Road accident due to fog in nuh
धुंध में बढ़े सड़क हादसे

By

Published : Dec 20, 2019, 6:16 PM IST

नूंह: कोहरे की चादर से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. जिसके चलते जिले के सबसे व्यस्त मार्ग गुरुग्राम-अलवर पर वाहनों की रफ्तार में कमी आई है. इसी कड़ाके की ठंड और दो दिन से पड़ रहे कोहरे की वजह से राजाका गांव के समीप दो ट्रक आपस में भीड़ गए.

दो ट्रक आपस में भिड़े

सड़क के बीचो-बीच भिड़े इन वाहनों में रोड़ी-क्रेशर था जो सड़क पर बिखर गया. जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई. राजाका गांव के समीप मोड़ पर ये हादसा बीती रात करीब 1 बजे का बताया जा रहा है. सड़क पर पड़े दोनों वाहनों को शुक्रवार को दिनभर नहीं हटाया गया , जिससे राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की रफ्तार थमी, देखें वीडियो

खास बात ये है कि उपरोक्त मार्ग जिले का मुख्य मार्ग है, लेकिन कहीं सफेद पट्टी मिट चुकी है, तो पुलिया, खम्बे, मोड़ इत्यादि पर कोई सचेतक चिन्ह नहीं हैं और रिफ्लेक्टर की बात करना तो किसी बेईमानी से कम नहीं है. धुंध दो दिन से शुरू हुई है.

इलाके में छाई धुंध

केएमपी पर सीजन की पहली धुंध ने ही तीन लोगों की जान जिले की सीमा में ले ली तो अगले ही दिन गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो बड़े वाहनों में धुंध की वजह से कम दिखाई देने के कारण भिड़ंत हो गई. गनीमत रही की धुंध की वजह से दोनों वाहनों की गति कम थी, जिसकी वजह से वाहनों में बैठे चालक-परिचालक इत्यादि को मामूली चोट आई, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़ें- नूंह में धुंध के प्रकोप के साथ जानलेवा ठंड का कहर, स्कूली बच्चों को लिए बनी आफत

ABOUT THE AUTHOR

...view details