हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में 5 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार, करीब दो साल से चल रहा था फरार - नूंह क्राइम न्यूज

नूंह पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर पोक्सो एक्ट के साथ कई अन्य आपराधिक वारदातों के मामले दर्ज हैं. नूंह पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे वक्त से फरार चल रहा था.

reward crook arrested in nuh
reward crook arrested in nuh

By

Published : May 18, 2023, 6:46 PM IST

नूंह: वीरवार को नूंह पुलिस ने 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश पर पोक्सो एक्ट के साथ कई अन्य आपराधिक वारदातों के मामले दर्ज हैं. नूंह पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे वक्त से फरार चल रहा था. जिस वजह से उसपर पांच हजार रुपये का इनाम रखा गया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान अरमान के रूप में हुई है. नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिद्धू की टीम ने इनामी बदमाश को बस अड्डा नूंह शहर के पास से गिरफ्तार किया है.

एसपी वरुण सिंगला के मुताबिक आरोपी पर पहले ही आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. सीजेएम विशाल की अदालत ने आरोपी को 1 मार्च 2021 को भगोड़ा घोषित किया था. इसके बाद आरोपी पर 5000 का इनाम भी घोषित किया गया. इसके बाद से पुलिस बदमाश की तलाश में थी. जिसे आज गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि नूंह पुलिस अपराध और अपराधियों को लेकर कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक्स सेल तावडू पुलिस ने हेरोइन तस्करी के अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

ये भी पढ़ें- नूंह में अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 6 नशा तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नाइजीरियन शख्स समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने इनके कब्जे से 391 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया. पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल तावडू पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में है. इस सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों की उम्र 25 साल के आसपास बताई जा रही है. इनको अब कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details