नूंह: हरियाणा में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव के मामले नूंह जिले में आए है. नूंह के एकमात्र हॉट स्पॉट खानपुर घाटी गांव में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रेडक्रॉस समिति ने अपना भरपूर योगदान दिया. इस दौरान रेडक्रॉस समिति ने लोगों को मास्क बांटा.
आपको बता दें कि खानपुर घाटी गांव में ट्रक चालक में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद और फिर उसके कांटेक्ट में आए अन्य लोगों के सैंपल लिए गए तो करीब 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद इस गांव को जिला प्रशासन ने हॉट स्पॉट घोषित कर गांव की सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया था.
ये भी जानें- शरद ने साझा किए अक्षय, अजय और संजय संग काम करने के अनुभव
डीसी पंकज, एसपी नरेंद्र सिंह, सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह की टीम ने 2 दिन पहले ही इस गांव का दौरा किया था. उसी दौरान डीसी पंकज ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भरोसा दिलाया था कि इस गांव के हर बच्चे, जवान, बुजुर्ग, महिला को घर-घर जाकर मास्क बांटे जाएंगे. उसी के तहत जिला रेडक्रॉस समिति ने सोमवार को खानपुर घाटी गांव में पहुंचकर करीब 4500 मास्क वितरित किए थे.
इसके बाद जब गांव में मास्क की मांग बढ़ी, तो मंगलवार को भी रेडक्रॉस समिति के आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने खानपुर घाटी गांव में पहुंचकर करीब 1500 मास्क वितरित किए. वैसे तो अब सभी के लिए मास्क लगाना जरूरी है. नूंह रेडक्रॉस समिति ने ये मास्क मुफ्त में ग्रामीणों को बांटा है.
ये भी पढ़ेंःपड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु