नूंह:फिरोजपुर के झिरका थाना इलाके में 3 वर्ष पूर्व 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने गुरुवार को दोषी को 10 वर्ष की कैद (rape convict sentenced 10 years imprisonment nuh) और 10 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है. इस मामले में दूसरा युवक अभी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में तीन वर्ष पूर्व 10 जनवरी को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था.
पुलिस के अनुसार पीड़िता शाम को करीब 6 बजे शौच के लिए खेत में गई थी. इस दौरान वाजिद व वाजिद उर्फ काला बाइक से वहां पहुंच गए. दोनों ने लड़की को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. पीड़िता की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. परिजनों को देखकर दोनों मोबाइल और बाइक घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद रेप मामले (minor girl rape case in nuh) में गांव में पंचायत हुई, लेकिन दोनों युवक नहीं आए.