हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जल्द होडल से नूंह तक फर्राटे भरेंगी गाड़ियां, करोड़ों की लागत से तैयार हो रही हैं सड़कें

हरियाणा के लोक निर्माण एवं वनमंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार को करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले होडल-नूंह वाया हुसैनपुर की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

By

Published : Jul 10, 2019, 8:47 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 9:05 PM IST

करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का हुआ शिलान्यास

नूंहः हरियाणा के लोक निर्माण एवं वनमंत्री राव नरबीर सिंह ने बुधवार को करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले होडल-नूंह वाया हुसैनपुर की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सड़कों का हुआ शिलान्यास

इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए राव नरबीर सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की सड़कों में बहुत सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास कार्य करवाया है.

वहीं नूंह से विधायक जाकिर हुसैन ने बताया कि जिले में 2 महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण हो रहा है. उन्होंने बताया कि पहली सड़क टांई से बैसी जाएगी, तो वहीं करोड़ों की लागत से बनाई जाने वाली दूसरी सड़क टांई से सतपुतिया होकर सैनपूर जाएगी. उन्होंने बताया कि इसका टेंडर दिया जा चुका है और 22 जुलाई तक इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.

Last Updated : Jul 10, 2019, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details