हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेवात के वोटरों पर राव इंद्रजीत की नजर, कर रहे धुंआधार रैलियां

केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह ने मुस्लिम बहुल जिला नूंह में मतदाताओं को लुभाने के लिए जीजान लगा दी है. इसी कड़ी में राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को नूंह क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया है.

नूंह पहुंचे राव इंद्रजीत सिंह

By

Published : Apr 26, 2019, 3:01 AM IST

नूंह: गुरुग्राम लोकसभा सीट इस बार प्रदेश की हॉट सीटों में से एक होती जा रही है, क्योंकि यहां मुकाबला बीजेपी के राव इंद्रजीत सिंह और कांग्रेस के कैप्टन अजन यादव के बीच है. दोनों ही नेता इस सीट के लिए मेवात का लगातार दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को राव इंद्रजीत सिंह ने नूंह के कई गांवों का दौरा किया और लोगों से वोट की अपील की.

बीजेपी उम्मीदवार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मेवात में गुरुग्राम की तर्ज पर विकास करना उनकी प्राथमिकता रहा है. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे इलाके के लिए बीजेपी की बड़ी सौगात है. केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को नगीना-फिरोजपुर झिरका खंड के दर्जन भर गांवों का दौरा किया.

राव इंद्रजीत सिंह, बीजेपी प्रत्याशी, गुरुग्राम

राव इंद्रजीत सिंह बोले कि जनता का भरपूर प्यार उन्हें मिल रहा है. जिसकी बदौलत गांवों में काफी समय लग रहा है. गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली या रोड शो के बारे में उन्होंने कहा कि चार माह पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली की थी. अब उनका दौरा यहां होगा या नहीं होगा ये पार्टी को तय करना है.

कुल मिलाकर गुरुग्राम से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे राव इंद्रजीत को कांग्रेस उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिल रही है. शायद इसलिए अबकी बार मेवात में उनका पूरा ध्यान ही नहीं बल्कि एक-एक दिन में दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा कर जनता से वोट मांग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details