हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh DSP Murder Case: नूंह में अवैध खनन में शामिल संदिग्धों के गांव में छापेमारी शुरु, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान - नूंह पुलिस सर्च अभियान

नूंह डीएसपी हत्याकांड (Nuh DSP Murder Case) के बाद नूंह पुलिस जिले भर में अवैध खनन गतिविधियों में शामिल संदिग्धों के अलावा वाहनों की तलाश के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही (Police Search Campaign Nuh) है. एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा क्रिमिनल एक्टिविटी को नूंह से खत्म के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

DSP Surendra Singh Murder Case Nuh
Nuh DSP Murder Case: नूंह में अवैध खनन में शामिल संदिग्धों के गांव में छापेमारी शुरु, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

By

Published : Jul 23, 2022, 8:44 AM IST

Updated : Jul 23, 2022, 2:35 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में डीएसपी सुरेंद्र सिंह मर्डर केस (DSP Surendra Singh Murder Case Nuh) के बाद पुलिस विभाग द्वारा जिले में अवैध खनन गतिविधियों में शामिल संदिग्धों के अलावा वाहनों की तलाश के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है. पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने सर्च अभियान को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि कुल 1200 जवान अलग अलग जिलों से आए हुए हैं. इसके अलावा नूंह जिले के 400 जवान शामिल है. तकरीबन 1600 जवान सर्च अभियान में जुटे हुए हैं.

एसपी ने कहा कि नूंह में अवैध खनन (illegal mining In Nuh) गतिविधियों में शामिल संदिग्ध लोगों की सूची बनी हुई है. उन्हीं गांव में छापेमारी भी की जा रही है. जिसमें पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. अभी तक 100 से अधिक वाहनों को जब्त किया जा चुका है. मोटर व्हीकल एक्ट व माइनिंग एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई कराई है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Nuh DSP Murder Case: नूंह में अवैध खनन में शामिल संदिग्धों के गांव में छापेमारी शुरु, पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

एसपी वरूण सिंगला ने कहा कि जिले में पीओ और बेल जंप करने वाले अपराधियों को भी पकड़ा जाएगा. एसपी नूंह ने कहा कि यह अभियान अभी काफी दिन इलाके में चलेगा. ज्यादा से ज्यादा क्रिमिनल एक्टिविटी को नूंह से खत्म के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा (Search campaign to eliminate criminal activity Nuh) है.

उपायुक्त अजय कुमार नूंह ने कहा कि जिले के तीनों कांग्रेसी विधायक उनसे मिले थे और कहा था कि जो प्रशासन की कार्रवाई है उसमें वह भरपूर मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि विधायक चाहते हैं कि गलत किसी के साथ ना हो और किसी अपराधी के खिलाफ अगर कार्रवाई की जाती है तो वह पूरी तरह से साथ है.

डीसी ने कहा कि गलत किसी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि पूरी कार्रवाई कानूनी दायरे के हिसाब से हो. कांग्रेस के तीनों विधायक यही चाहते थे कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनको भरोसा दिलाया है कि नाजायज किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा.

क्या है मामला- नूंह जिले के तावडू के पंचगांव में 19 जुलाई को अवैध खनन चल रहा था. सूचना मिलते ही डीएसपी अवैध खनन को रुकवाने के लिए अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. डीएसपी अपनी टीम के एक ड्राइवर, दो सुरक्षाकर्मी के साथ मौजूद थे. मौके पर पहुंचने के बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने खनन माफियाओं को गिरफ्तार करने की कोशिश की. इस दौरान खनन माफियाओं ने पत्थर से भरा डंपर डीएसपी सुरेंद्र सिंह के ऊपर चढ़ा दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

डीएसपी की मौत के बाद उनके साथ आए सुरक्षाकर्मियों की खनन माफियाओं के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही. इस आरोपी का नाम इक्कर है. जिसे कोर्ट में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. वहीं मामले में दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरा आरोपी डंपर चालक शब्बीर उर्फ मित्तर है. मित्तर को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जबकि मामले में तीसरे सह-आरोपी जाबिद उर्फ बिल्ला को भी पुलिस ने नूंह से गिरफ्तार किया है. आरोपी जाबिद पुत्र मगरू राजस्थान में अलवर जिले के गंडवा का रहने वाला है. अदालत में पेश करके 2 दिन की पुलिस रिमांड पर उसे लिया गया है.

ये भी पढ़ें-Nuh DSP murder case: नूंह डीएसपी हत्याकांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, दो पहले हो चुके हैं अरेस्ट

Last Updated : Jul 23, 2022, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details