हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुन्हाना पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, कब्जे में लिए चोरी के वाहन - nuh police search operation

पुन्हाना खंड के कई गांव संदिग्ध गतिविधियों के लिए इलाके में बदनाम हैं. वहीं पुलिस ने अपराधी और अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुन्हाना के कई गांवों में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान कई चोरी की बाइक और पिकअप गाड़ियां बरामद की.

punhana police search operation to control criminal activities
punhana police search operation to control criminal activities

By

Published : Sep 3, 2020, 7:16 PM IST

नूंह:पुन्हाना पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों में शामिल अपराध और अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ है. सर्च अभियान में पुलिस विभाग को बड़ी सफलता भी मिल रही है.

मिली जानकारी के अनुसार पुन्हाना पुलिस ने लुहिंगाकलां, लहरवाड़ी और बडेड गांव में कई घंटे तक एक ही रात में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हवाई फायरिंग तक हुई. सर्च अभियान के दौरान स्पेशल स्टाफ इंचार्ज अनिल कुमार को चोट आने की भी खबर सामने आई है.

डीएसपी विवेक चौधरी ने बताया कि लुहिंगाकलां गांव में उनके नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 26 बाइक और 4 पिकअप संदिग्ध मानते हुए कब्जे में ली गई हैं. विवेक चौधरी ने बताया कि इस सर्च अभियाने के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

पुन्हाना पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, कब्जे में लिए चोरी के वाहन

इसके अलावा, मुकदमें में आधा दर्जन नामजद लोगों सहित 30-40 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि 26 बाइक में से चार बाइक को कागजात देखने के बाद रिलीज कर दिया गया है. वहीं 22 बाइक के कागजात ग्रामीण नहीं दिखा पाए. जिससे साफ है कि ये सभी चोरी की बाइक हैं.

ये भी पढ़ें-OLX पर सस्ते विज्ञापन देकर ग्राहकों को जाल में फंसाकर लूट करने वाले 2 गिरफ्तार

विवेक चौधरी ने बताया कि चार पिकअप में से दो पिकअप गाड़ियों को कागजात देने के बाद रिलीज कर दिया गया है. जबकि 2 पिकअप गाड़ी चोरी की लग रही हैं, क्योंकि अभी तक भी कोई कागजात नहीं मिले हैं.

आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी जमालगढ़ इत्यादि गांव में पुलिस बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाकर चोरी के वाहनों को कब्जे में लेने में कामयाब रही है. खास बात ये है कि पुन्हाना खंड के कई गांव संदिग्ध गतिविधियों के लिए इलाके में बदनाम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details