हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: लॉकडाउन के बाद बडकली चौक पर धरना समाप्त - बड़कली चौक धरना समाप्त

लॉकडाउन के बाद नूंह में धरने पर बैठे लोगों ने धरना समाप्त कर दिया है. ये लोग 55 दिन से सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ धरना दे रहे थे.

nuh protest over due to corona
nuh protest over due to corona

By

Published : Mar 24, 2020, 5:39 PM IST

नूंह: मेवात जिले की राजधानी कहलाने वाला बड़कली चौक पर पिछले करीब 55 दिन से सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ चल रहा धरना बंद हो गया है. कोरोना वायरस के खतरे के चलते यहां पिछले कुछ दिनों से कम भीड़ हो गई थी, लेकिन आज ये धरना पूरी तरह से समाप्त हो गया. धरना समाप्त होने की जानकारी आरटीआई मंच के आयोजक राजुद्दीन ने दी.

नूंह में धरना समाप्त

पुलिस प्रशासन कोरोना वायरस की वजह से लगातार नूंह में धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों से धरना समाप्त करने की अपील कर रहा है लेकिन लोग धरने से हटना का नाम नहीं ले रहे थे. जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो लोगों को धरने से हटना पड़ा और लोगों ने धरना समाप्त कर दिया.

लॉकडाउन के बाद बडकली चौक पर धरना समाप्त

दरअसल कोरोना वायरस के फैलना का खतरा भीड़भाड़ वाले इलाकों में ज्यादा फैलने का रहता है. इसी वजह से हरियाणा सरकार ने सभी रैली, धरने और राजनीतिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं. लोग एक जगह पर इकट्ठे न हों इसका भी खासा खयाल रखा जा रहा है. पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया गया है.

पुलिस ने उखाड़ा टेंट

नूंह में लॉकडाउन के बाद भी लोग धरने पर बैठे थे. लोग प्रशासन के समझाने पर भी नहीं हट रहे थे. देर रात पुलिस ने धरना स्थल पर लगे टेंट को जेसीबी से उखाड़ दिया. जिसके बाद लोगों को धरना समाप्त करना पड़ा.

ये भी पढ़ें-आपके जिले में है लॉकडाउन तो यहां जान लीजिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 536 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 10 लोगों की जान भी जा चुकी है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details