नूंह:जिले के शिकरावां गांव में बड़े पैमाने पर चल रहे जुए पर पिनगवां पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए केवल 11 जुआरियों को पकड़ा है. इस दौरान पुलिस ने पकड़ गए आरोपियों से करीब 90 हजार रुपये की नकदी बरामद की है.
आपको बता दें कि मुखबिर की सूचना पर रात 11:00 बजे पुलिस के जवानों ने शिकरावा गांव में जाकर दबिश दी थी. मकान मालिक ने जुआरियों को भगाने के इरादे से हवाई फायर कर दिया था, लेकिन पुलिस ने जुआरियों पर दबिश दी और 11 जुआरियों को मौके से दबोच लिया. इस दौरान कुछ जुआरी फरार होने में कामयाब रहे.
पिनगवां पुलिस ने 11 जुआरियों से लाखों की नकदी और ताश के पत्ते बरामद किए, देखें वीडियो बता दें कि यहां यूपी- हरियाणा समेत कई राज्यों से जुआरी खेलने आते हैं. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट और मकान मालिक के खिलाफ अवैध हथियार से फायर करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी जानें-गुरुग्राम: मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायकों के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने की मीटिंग
पिनगवां थाना प्रभारी रतनलाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम का गठन कर शिकरावां गांव जमशेद के घर पर रेड की गई, जहां करीब देर रात जुआरियों को धर दबोचने में सफलता मिल गई. आरोप है कि मकान मालिक घर की निगरानी कर रहा था, जो पुलिस को देखते ही जुआरियों को भगाने के लिए हवाई फायर तक कर दिये. पकड़े गए जुआरियों में जिला नूंह, जिला पलवल, जिला पड़ोसी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के जुआरियों में शामिल बताए जा रहे हैं.