नूंह: सालाहेड़ी गांव (salaheri village nuh) निवासी इरशाद ने बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा की जुबान काटने वाले को दो करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा (reward for biting nupur sharma tongue) की थी. जिसके बाद इरशाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. नूंह पुलिस ने इसपर संज्ञान लेते हुए इरशाद के अलावा कई अन्य लोगों पर मामला दर्ज (police arrested irshad in nuh) किया था. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है.
नुपूर शर्मा पर विवादित बयान देने का आरोपी गिरफ्तार, जुबान काटने पर 2 करोड़ देने का किया था ऐलान
बीजेपी नेता नुपूर शर्मा पर विवादित बयान (controversial statement against nupur sharma) देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा कि जिस किसी ने भी भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश की, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला ने कहा कि जिले में कोई भी अगर शांति और भाईचारा खराब करने की कोशिश करेगा. उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने सभी धर्म के लोगों से अमन-शांति बनाए रखने की अपील की है. एसपी ने सख्त हिदायत दी है कि अगर कोई भी अगर कानून व्यवस्था खराब करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नूंह जिला मुस्लिम बहुल है और हिंदूओं की सख्या बहुत कम है. लेकिन फिर भी लोग यहां शांति से मिलजुल कर रहते हैं.
ये भी पढ़ें- नुपूर शर्मा को लेकर दिए विवादित बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, जानें पूरा मामला