नूंह: जिले में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. अपराध शाखा फिरोजपुर झिरका उप निरीक्षक कंवरपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को पकड़ा है. आरोपी की पहचान हो चुकी है.
अवैध हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी की पहचान पंकज नाम के युवक के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से अवैध देशी कट्टा और कारतूस भी बरामद किया है. पीआरओ पुलिस ने बताया कि अपराध शाखा फिरोजपुर झिरका उपनिरीक्षक कंवरपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्तचर की सूचना पर आरोपी पंकज उर्फ दग्गू को गिरफ्तार किया है.