हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh Violence: नूंह में कर्फ्यू के बीच पीड़ितों के लिए मसीहा बने चंदेनी गांव के लोग, खाने-पीने समेत शादी के इंतजाम में भी कर रहे मदद

नूंह में हुई हिंसा के बाद राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ के बाहर बने मेडिकल स्टोर और खाने-पीने की सभी प्रकार की दुकानों पर बुलडोजर चल गया. जिसके कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में चंदेनी गांव के लोग इन मरीजों और उनके परिजनों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. साथ ही भाईचारे की एकता का भी संदेश दिया है.

nuh Chandeni villagers supported needy
नूंह में चंदेनी गांव

By

Published : Aug 7, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Aug 7, 2023, 7:16 PM IST

जरुरतमंदों का सहारा बने कमांडो हिदायत खान

नूंह: हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद जब ज्यादातर लोग गांवों से पलायन कर चुके थे, कोई किसी की मदद को तैयार नहीं. ऐसे समय में नूंह जिले के चंदेनी गांव के लोग जरूरतमंदों के लिए फरिश्ता बनकर सामने आए. चंदेनी गांव के लोग ना केवल पिछले 4 दिन से राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में 700-800 लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं, बल्कि दूध से लेकर चाय तक का इंतजाम भी कर रहे हैं. हिंदू-मुस्लिम एकता की जीती जागती मिसाल इस इलाके में देखने को आज भी मिल रही है.

ये भी पढ़ें:Nuh Violence Update: आज नूंह में कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट, 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद, जिले में 156 लोग गिरफ्तार

भले ही शोभा यात्रा के दौरान नूंह शहर में हिंसा के बाद हिंदू-मुस्लिम समुदाय के बीच तनाव पैदा करने की कोशिश हुई हो. लेकिन एक बार फिर से दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. फिर से पुराने भाईचारे को पटरी पर लाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त कमांडो हिदायत खान 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए तो 1 अगस्त को नूंह पहुंचे.

जब घर पहुंचे तो इलाके में हालात अच्छे नहीं थे. कर्फ्यू लगा हुआ था और लोग पूरी तरह से डरे हुए थे. नल्हड़ अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों के लिए खाना-पानी नहीं मिल रहा था. तब हिदायत खान ने चंदेरी गांव के लोगों के साथ तीमारदारों को खाना पहुंचाने का बीड़ा उठाया. ग्रामीण ने अपने गांव से रोटियां बनवाकर अस्पताल कर्मचारियों को भी खाना खिलाने का काम किया. इसके अलावा नूंह में कैराका गांव की एक विधवा महिला की बेटी की शादी है. शादी मंगलवार को होनी है, जिसकी चिंता मां को सता रही थी. शादी के लिए सामान खरीदा नहीं जा रहा, क्योंकि शहर में कर्फ्यू होने के कारण सभी बाजार बंद हैं.

यह खबर जैसे ही चंदेनी गांव के लोगों तक पहुंची, तो हिदायत खान कमांडो अपने साथियों के साथ कैराका गांव पहुंचे. उन्होंने बेटी की शादी के लिए बेड, संदूक, अलमारी, कूलर, 101 बर्तन सहित हर जरूरत का सामान उस विधवा महिला को लाकर दिया. इसके अलावा हिदायत खान और उनके साथियों ने महिला को कहा कि आगे जो भी मदद बन पड़ेगी वो जरूर करेंगे. जिसके बाद महिला 8 तारीख को ही अपनी बेटी की शादी आसानी से कर पाएगी. आपसी भाईचारे की मिसाल पेश कर देश की 20 साल सेवा करने वाले सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त कमांडो हिदायत खान सुर्खियां बटोर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Haryana Nuh Violence: मनोहर सरकार को झटका, नूंह में बुलडोजर पर हाईकोर्ट का स्टे

Last Updated : Aug 7, 2023, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details