नूंह: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने मंगलवार को नूंह में लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कुल 14 शिकायतें सुनीं. पंचायत मंत्री ने 08 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया. पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं. सभी योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ मिलना चाहिए. इसके लिए सरकार कृतसंकल्प है. प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है और प्रदेश की सभी पंचायतों का समान रूप से विकास करने के लिए कृतसंकल्प है.
पंचायत मंत्री का आदेश:प्रदेश की पंचायतों में करवाए जा रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी और जो भी अधिकारी किसी भी स्तर पर दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी जिला में कोई भी विकास कार्य शुरू हो, तो उस समय उस कार्य की गुणवत्ता की जांच अवश्य करें. ताकि किसी भी ठेकेदार द्वारा किसी भी प्रोजेक्ट में कोई भी लापरवाही न बरती जा सके.
राशन कार्ड की समस्या का होगा हल: उन्होंने कहा कि सभी सरपंच अपने अपने गांव में ईमानदारी के साथ विकास कार्य करवाए और लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने में अपना योगदान दें. पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने शिकायतकर्ता रवीना निवासी वाजिदपुर तहसील फिरोजपुर झिरका की राशन कार्ड कटने की शिकायत को लेकर जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक को आदेश दिए कि यह जल्द से जल्द रवीना का कटा हुआ राशन दोबारा बनवाएं और यह सुनिश्चित करें. रवीना को समय पर राशन मिले. ताकि यह सरकार की योजनाओं की लाभार्थी होने के नाते समय पर अपना हक प्राप्त कर सके.
राशन कम मिलने पर अगली बैठक में मंथन: इसके अलावा पंचायत मंत्री ने खाद्य आपूर्ति नियंत्रक को आदेश दिया कि पूरे जिले में जो भी राशन कार्ड कटे हैं. उनकी जांच कर पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड बना कर राशन वितरित किया जाए. पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने शिकायतकर्ता इरशाद मेंबर, मुमताज मेंबर, रिहाना मेंबर, शौकीन मेंबर, उमर मोहम्मद मेंबर, मुबारिक मेंबर आदि निवासी ग्राम टपकन की राशन कार्ड में कम राशन को मिलने को लेकर डिपो होल्डर के विरुद्ध दी शिकायत की जांच कर रिपोर्ट आगामी बैठक में प्रस्तुत करने को कहा.