हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता आलम उर्फ मुंडल का विपक्ष पर वार, कहा- विरोधियों के पास नहीं बचा कोई मुद्दा - बीजेपी

मांडीखेड़ा गांव में बीजेपी नेता आलम उर्फ मुंडल के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया.

आलम उर्फ मुंडल के लिए सम्मान समारोह का आयोजन

By

Published : Feb 24, 2019, 9:31 PM IST

मेवात: बीजेपी नेता आलम उर्फ मुंडल मांडीखेड़ा गांव पहुंचे. जहां ग्राम पंचायत ने उनके के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. ग्रामीणों ने बीजेपी नेता का भव्य स्वागत किया और उन्हें पगड़ी पहनाई.

बीजेपी सरकार ने किए विकास के रिकॉर्ड तोड़ काम
इस दौरान ग्रामीणों ने बीजेपी नेता के सामने गांव की समस्याएं रखी. जिसका समाधान करने का ग्रामीणों को आश्वासन भी मिला. वहीं बीजेपी नेता आलम उर्फ मुंडल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि बीजेपी सरकार ने जिले में रिकॉर्ड तोड़ काम किए है और बीजेपी ने हमेशा विकास की राजनीति की है.

बीजेपी नेता का भव्य स्वागत

विपक्ष के पास नहीं बचा कोई मुद्दा
वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि अब विरोधियों के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. ज लोग बीजेपी के विकास कार्यों से बहुत खुश हैं.

फिरोजपुर झिरका से चुनाव लड़ने का ऐलान
वहीं बीजेपी नेता आलम उर्फ मुंडल ने विधानसभा चुनाव फिरोजपुर झिरका से लड़ने का एलान कर दिया. जिसकी तैयारियां पूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details