नूंह :हरियाणा में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई भी अपराधियों के खिलाफ तेज़ होती जा रही है.
फर्जी सिम से फर्जी अकाउंट : ऑनलाइन ठगी के खिलाफ नूंह पुलिस की सख्ती जारी है. ऐसे ही एक केस में पुलिस को ख़बर मिली कि फिरोजपुर झिरका में कुछ लोग फर्जी सिमों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना रहे हैं. इसके बाद वे लोगों को कॉन्टैक्ट कर उन्हें झांसे में लेकर सामान डिलिवरी के लिए एडवांस लेने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
पुलिस ने दी दबिश : ख़बर मिलने पर पुलिस ने पूरी टीम के साथ दबिश दी और आम लोगों को ठगने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें वकील अहमद, तालिम, अफजल, उदय और जसीम खान शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तलाशी ली और इस दौरान पुलिस को पांचों आरोपियों से 4 मोबाइल फोन और 11 सिम भी मिली है.