हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑनलाइन सस्ते में सामान बेचने वालों से हो जाइए सावधान, आपकी जेब को लगा देंगे चपत, नूंह में शिकंजे में आए ऑनलाइन ठगों से हुआ बड़ा खुलासा - साइबर क्रिमिनल्स

Online Fraudsters Arrested : नूंह में भी ऑनलाइन ठगी करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन में है. ठग जहां अलग-अलग तरीके ईजाद कर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं पुलिस भी उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में देरी नहीं कर रही है.

Online Fraudsters Arrested Nuh News Cyber Criminals Police Haryana News
पुलिस के शिकंजे में ठग

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 22, 2023, 7:07 PM IST

नूंह :हरियाणा में इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में पुलिस की कार्रवाई भी अपराधियों के खिलाफ तेज़ होती जा रही है.

फर्जी सिम से फर्जी अकाउंट : ऑनलाइन ठगी के खिलाफ नूंह पुलिस की सख्ती जारी है. ऐसे ही एक केस में पुलिस को ख़बर मिली कि फिरोजपुर झिरका में कुछ लोग फर्जी सिमों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना रहे हैं. इसके बाद वे लोगों को कॉन्टैक्ट कर उन्हें झांसे में लेकर सामान डिलिवरी के लिए एडवांस लेने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

पुलिस ने दी दबिश : ख़बर मिलने पर पुलिस ने पूरी टीम के साथ दबिश दी और आम लोगों को ठगने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के आरोप में जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें वकील अहमद, तालिम, अफजल, उदय और जसीम खान शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तलाशी ली और इस दौरान पुलिस को पांचों आरोपियों से 4 मोबाइल फोन और 11 सिम भी मिली है.

कैसे करते थे ठगी ? : ऑनलाइन ठगों को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने इनसे सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे सभी फोन में फर्जी सिमों का इस्तेमाल करते थे और फर्जी सिमों के ही जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाटसएप समेत कई प्लेटफॉर्म पर अपने फर्जी अकाउंट बनाते थे. इसके बाद वे लेडीज़ सूट, साड़ियों और कपड़ों को सस्ते में बेचने के विज्ञापन पोस्ट किया करते थे. इसके बाद जब कोई आम आदमी उनके झांसे में आ जाता था तो उनसे एडवांस के नाम पर पैसों की ठगी किया करते थे.

फोन में मिली ठगी की चैट : पुलिस को आरोपियों के फोन में रुपये ठगने के बारे में की गई चैट भी मिली है. इसके बाद पुलिस ने उनके सभी फोन और सिमों को अपने कब्जे में ले लिया है. गिरफ्तारी के बाद से आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें :ऑनलाइन नौकरी तलाश रहे हैं तो हो जाएं सावधान, नूंह में साइबर फ्रॉड के 11 आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details