नूंह:गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आकेड़ा चौकी के समीप बाइक को स्विफ्ट कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो में से एक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद कार में सवार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने दोनों घायलों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भिजवाया, लेकिन उपचार के दौरान एक की मौत हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआर 36 आर 9932 बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति बाइक बड़कली चौक से आकेड़ा चौक की तरफ आ रहे थे. उसी दौरान स्विफ्ट कार एचआर 27 के 54 36 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
संतुलन बिगड़ने के बाद बाइक से टकराई कार
इस हादसे में सतीश निवासी राजस्थान उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई. जबकि नासिर उम्र 33 साल गंभीर रूप से घायल हो गया. चौकी अधिकारी अब्दुल करीम ने पत्रकारों को बताया कि चौकी से कुछ ही दूरी पर हादसा हुआ. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया,लेकिन सतीश की हादसे में लगी चोटों के कारण मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: दिग्विजय चौटाला का सीएम को पत्र, युवाओं को फ्री कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग
जांच अधिकारी ने कहा कि स्विफ्ट कार में एक महिला व पुरुष सवार थे . जो घटना के बाद मौके से भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर स्विफ्ट कार में सवार चालक की तलाश तेज कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.