नूंह:पुलिस कर्मचारियों पर हमला (nuh attack on police) करने के मामले में बुधवार को एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि, गत सोमवार को रात्रि गश्त के दौरान डायल 112 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों पर नहेदा गांव के पास कुछ बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया था. हमले में दो पुलिस कर्मचारियों को चोट आई, वहीं एक पुलिस कर्मचारी की वर्दी भी फाड़ी गई. ये घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है. इस मामले में अब पुलिस ने एक बदमाश को बाइक सहित दबोच लिया है. वहीं तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिसकर्मी लख्मीचंद ने बिछौर थाना में शिकायत दी थी कि वे सोमवार रात्रि गश्त के दौरान चालक नीरज व सिपाही जफरू के साथ फुसेता गांव से नहेदा गांव की ओर आ रहे थे. जब वे नहेदा गांव के पास एक होटल के पास पंहुचे तो पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनकी गाड़ी के साथ छेड़छाड़ की. जब उन्होंने गाड़ी को रोका तो तीनों युवकों ने उन पर हमला कर दिया. विरोध करने पर उक्त लोगों ने गाड़ी के चालक नीरज को देशी कट्टे का बट मारा और जान से मारने की धमकी दी.