हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में पकड़ा गया 5 हजार का इनामी बदमाश, 2019 में दर्ज हुआ था हत्या का आरोप

नूंह में इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नीमका गांव में 6 नवंबर 2019 को हुई हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि मामले में अभी दो आरोपियों की तलाश जारी है.

Nuh police arrested killer
नूंह में हत्यारोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 22, 2022, 8:19 PM IST

नूंह :पुन्हाना उपमंडल के बिछौर थाना क्षेत्र के नीमका गांव में 6 नवंबर 2019 को एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई (murder in nuh) थी. हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित पक्ष लगातार अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहा था. हत्या को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी बदमाश को आखिरकार पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

नूंह के बिछोर थाना पुलिस (Nuh Bichhore Police Station) ने इनामी बदमाश नूर मोहम्मद को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. बता दें कि मामले में अब तक 5 हत्यारोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, वहीं दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

नूंह में पकड़ा गया 5 हजार का इनामी बदमाश.

क्या था पूरा मामला:दरअसल, नीमका गांव (neemka village nuh) के रहने वाले मृतक अब्दुल्ला के बेटे हारुन ने एसपी को शिकायत में कहा कि गांव में रास्ते को लेकर दूसरे पक्ष से झगड़ा हो गया था. 6 नवंबर 2019 की रात को दबंगों ने पिता अब्दुल्ला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. इस मामले में 9 आरोपी सिराजु, मोहम्मद, याहया, हसन मोहम्मद, नूर मोहम्मद, हबीब समेत नीमका की रहने वाली दो महिला और लहरवाड़ी के रहने वाले राशिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.

बिछोर थाना प्रभारी दयानंद ने बताया कि नूर मोहम्मद पर 5 हजार रूपए का इनाम था, जो हत्या मामले में नामजद था. इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में कुल 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. अभी भी दो आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पकड़े गए नूर मोहम्मद को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details