नूंह:अपराध शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमों में फरार चले रहे 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार 18 जून को गुप्त सूचना पर इंचार्ज अपराध शाखा अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने जिला पुलिस द्वारा 50 हजार रुपये के घोषित इनामी बदमाश असलुप निवासी गांव शिकारपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इन राज्यों में दे चुका है कई वारदातों को अंजाम
पूछताछ पर इनामी बदमाश ने नूंह जिले की वारदातों के अलावा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर करीब दो दर्जन एटीएम काटने की वारदातों को कबूल किया है. बदमाश ने केरल, महाराष्ट्र, हैदराबाद, कोलकाता, गुजरात, उदयपुर (राजस्थान), ओडिशा और अन्य प्रदेशों में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पीआरओ कृष्ण कुमार ने बताया कि 18 जून को वो अपनी टीम के साथ क्राइम गश्त दिल्ली-अलवर हाईवे के नजदीक केएमपी रेवासन पर मौजूद थे. पुलिस को सूचना थी कि वो अपने किसी निजी कार्य से दिल्ली-अलवर हाईवे के नजदीक केएमपी रोड रेवासन आएगा, अगर रेड की जाए तो काबू किया जा सकता है.
गुप्ता सूचना के आधार पर बदमाश को दिल्ली-अलवर हाईवे पर काबू किया गया. काबू करने के बाद शख्स ने अपना नाम असलुप बताया. इनामी बदमाश असलुप पर धारा 307, 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद नूंह पुलिस ने बदमाश का कोविड-19 टेस्ट करवाया. जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस का दावा है कि इनामी बदमाश के साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सोनीपत: ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की एवज में रिश्वत मांगने वाला बिजली कर्मचारी गिरफ्तार