हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह पुलिस ने दबोचा मोस्ट वांटेड अपराधी, रेवाड़ी में कई मामले हैं दर्ज - rewari most wanted arrested

पिनगवां थाना पुलिस ने एक मोस्ट वांटेड अपराधी को अवैध हथियार के साथ दबोच लिया है. पुलिस अपराधी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

hr_nuh_aaropi_arest_special_pkg_hr10008
hr_nuh_aaropi_arest_special_pkg_hr10008

By

Published : May 12, 2020, 4:22 PM IST

नूंह:अपहरण, लूट और डकैती के मुकदमों में नामजद मोस्ट वांटेड अपराधी को पिनगवां पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए मोस्ट वांटेड अपराधी को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

पुलिस अधिकारी रतनलाल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मोस्ट वांटेड अपराधी शिकरावा रोड पर अवैध हथियार के साथ खड़ा हुआ है. अगर छापेमारी की जाए तो उसे दबोचा जा सकता है.

एसएचओ रतनलाल ने अपनी टीम के साथ छापा मारा तो तारीफ पुत्र रजाक निवासी पिनगवां को दबोच लिया गया. तलाशी के दौरान बदमाश से अवैध हथियार भी बरामद किया गया.

एसएचओ ने बताया कि मोस्ट वांटेड अपराधी पर रेवाड़ी जिले के कोसली थाना में अपहरण, लूट, डकैती इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है. इसके अलावा भी कई मुकदमे दर्ज हैं. बीते वर्ष मार्च के महीने में ये मुकदमे दर्ज किए गए थे. इन्हीं मामलों में ये मोस्ट वांटेड अपराधी घोषित किया हुआ है.

एसएचओ रतनलाल ने कहा कि ताहिर के खिलाफ अवैध हथियार की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने ये भी कहा कि रेवाड़ी पुलिस को भी पकड़े गए बदमाश के बारे में जानकारी दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details