नूंह: नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध जांच शाखा नूंह पुलिस की टीम ने दो नशा तस्करों (nuh drug paddler arrest) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 673 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है. डीएसपी सुधीर तनेजा नूंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को एक कैंटर में मादक पदार्थ गांजा पत्ती भरकर ले जा रहे दो आरोपियों को अपराध जांच शाखा नूंह की टीम ने अनाज मंडी नूंह से काबू किया.
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 673 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर नूंह में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने गांजा पत्ती की 22 बोरियां बरामद की हैं. दोनों आरोपियों की पहचान शब्बीर व यूनुस के रूप में हुई है.