हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में 673 किलो गांजा पत्ती के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार - नूंह गांजा पकड़ा

हरियाणा के नूंह जिले में पुलिस ने एक कैंटर से 673 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती (haryana 673 drugs caught) पकड़ी है. पुलिस ने दो नशा तस्करों (nuh drug paddler arrest) को भी गिरफ्तार किया है.

nuh drug paddler arrest
nuh drug paddler arrest

By

Published : Oct 11, 2021, 3:22 PM IST

नूंह: नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपराध जांच शाखा नूंह पुलिस की टीम ने दो नशा तस्करों (nuh drug paddler arrest) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 673 किलो 200 ग्राम गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है. डीएसपी सुधीर तनेजा नूंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को एक कैंटर में मादक पदार्थ गांजा पत्ती भरकर ले जा रहे दो आरोपियों को अपराध जांच शाखा नूंह की टीम ने अनाज मंडी नूंह से काबू किया.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 673 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना शहर नूंह में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने गांजा पत्ती की 22 बोरियां बरामद की हैं. दोनों आरोपियों की पहचान शब्बीर व यूनुस के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: गुस्से में युवक ने चार लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, एक की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर

आरोपियों को गत 10 अक्टूबर को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए 8 दिन की रिमांड पर लिया है. रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से और वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा कि रिमांड अवधि के दौरान नशा तस्करी के इन नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में मालूम करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details