हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh News: बॉडी मॉडिफाई कर डंपर ओवरलोड करने वालों के खिलाफ नूंह पुलिस सख्त, वाहन मालिकों में हड़कंप - illegal mining in nuh

Nuh News ओवरलोड और दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए नूंह पुलिस ने बॉडी मॉडिफाई कर डंपर ओवरलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके अलावा जिन डंपरों पर आगे पीछे नंबर नहीं है, ऐसे डंपरों के चालान काटे जा रहे हैं. ( Illegal mining in nuh Police cut challan to dumpers in Nuh)

Illegal mining in nuh Police cut challan to dumpers in Nuh
नूंह डंपर ओवरलोड करने वालों के खिलाफ नूंह पुलिस सख्त

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 20, 2023, 1:41 PM IST

नूंह डंपर ओवरलोड करने वालों के खिलाफ नूंह पुलिस सख्त

नूंह: ओवरलोड और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डंपरों पर मॉडिफाई कराई गई गाड़ियों को थाना परिसर में कटवाया जा रहा है. ओवरलोड पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में ओवरलोड और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस कप्तान के आदेशानुसार डीएसपी और थाना प्रबंधक द्वारा ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कंपनी से अतिरिक्त मॉडिफाई कराई गई ओवरलोड वाहनों की बॉडी को थाना परिसर में ही कटवाया जा रहा है. इसके अलावा थाना प्रबंधक जगबीर सिंह ने 6 से अधिक ओवरलोड वाहनों को पकड़ कर इंपाउंड किया है.

डंपर ओवरलोड करने वालों के खिलाफ नूंह पुलिस सख्त: डीएसपी फिरोजपुर झिरका और थाना प्रबंधक जगबीर सिंह ने बताया कि एसपी नरेंद्र बिजारणिया के आदेशानुसार दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ओवरलोड वाहनों की गति पर लगाम लगाने के साथ-साथ कंपनी से अधिक बढ़ाई गई और मॉडिफाई वाहनों की बॉडी को कटवाया जा रहा है. इसके अलावा ऐसे डंपर जिन डंपरों पर आगे पीछे नंबर अंकित नहीं है, ऐसे डंपरों के चालान काटे जा रहे हैं और फिर उन्हें बिना नंबर के पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

क्षेत्र के वाहन मालिक और चालक पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए कंपनी से अतिरिक्त अपने डंपर में ओवरलोड ले जाने के लिए बॉडी को मॉडिफाई कराया गया है. ऐसे वाहनों की धर पकड़ की जा रही है ताकि ओवरलोड पर अंकुश लगाया जा सके. पुलिस की वाहनों की बॉडी कटवाने की कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है. - जगबीर सिंह, डीएसपी फिरोजपुर झिरका और थाना प्रबंधक

पुलिस की कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप: पुलिस द्वारा ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ के बाद वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया है. क्योंकि क्षेत्र के वाहन मालिक ओवरलोड सामग्री ले जाने का कार्य लंबे समय से बदस्तूर करते आ रहे हैं. डीएसपी फिरोजपुर झिरका सतीश वत्स ने बताया कि इलाके में ओवरलोड किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पुलिस द्वारा लगातार ओवरलोडिंग हुए क्षमता से अधिक बॉडी बढ़ाने वाले डंपरों को पकड़कर थाना परिसर में उनकी बॉडी को कटवाया जा रहा है. पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:Sand Mining in Sonipat: खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगा रही 2 खनन कंपनी बर्खास्त, 2 पोकलेन मशीन जब्त

अवैध खनन की शिकायतें: खास बात यह है कि राजस्थान-हरियाणा की सीमा पर लंबे समय से न केवल अवैध खनन की शिकायतें मिलती रही हैं. इस इलाके में बड़े पैमाने पर लीज ली गई हैं और वहां से ओवरलोड वाहन दिल्ली, फरीदाबाद, गुरुग्राम इत्यादि बड़े शहरों के लिए या फिर क्रेशर जोन के लिए पत्थर ढुलाई का काम करते हैं. इस कारोबार में काफी लोग जुड़े हुए हैं और लंबे समय से पुलिस से मिलीभगत कर मोटी कमाई कर रहे हैं. एसपी नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने आते ही सबसे पहले ओवरलोड पर नकेल कसना शुरू कर दिया है, जिससे पत्थर कारोबार से जुड़े हुए लोग तिलमिलाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग के निशाने पर अवैध खनन कारोबारी, 5 ट्रैक्टर और 9 ट्रॉलियां जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details