नूंह: ओवरलोड और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए डंपरों पर मॉडिफाई कराई गई गाड़ियों को थाना परिसर में कटवाया जा रहा है. ओवरलोड पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में ओवरलोड और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस कप्तान के आदेशानुसार डीएसपी और थाना प्रबंधक द्वारा ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कंपनी से अतिरिक्त मॉडिफाई कराई गई ओवरलोड वाहनों की बॉडी को थाना परिसर में ही कटवाया जा रहा है. इसके अलावा थाना प्रबंधक जगबीर सिंह ने 6 से अधिक ओवरलोड वाहनों को पकड़ कर इंपाउंड किया है.
डंपर ओवरलोड करने वालों के खिलाफ नूंह पुलिस सख्त: डीएसपी फिरोजपुर झिरका और थाना प्रबंधक जगबीर सिंह ने बताया कि एसपी नरेंद्र बिजारणिया के आदेशानुसार दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ओवरलोड वाहनों की गति पर लगाम लगाने के साथ-साथ कंपनी से अधिक बढ़ाई गई और मॉडिफाई वाहनों की बॉडी को कटवाया जा रहा है. इसके अलावा ऐसे डंपर जिन डंपरों पर आगे पीछे नंबर अंकित नहीं है, ऐसे डंपरों के चालान काटे जा रहे हैं और फिर उन्हें बिना नंबर के पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
क्षेत्र के वाहन मालिक और चालक पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए कंपनी से अतिरिक्त अपने डंपर में ओवरलोड ले जाने के लिए बॉडी को मॉडिफाई कराया गया है. ऐसे वाहनों की धर पकड़ की जा रही है ताकि ओवरलोड पर अंकुश लगाया जा सके. पुलिस की वाहनों की बॉडी कटवाने की कार्रवाई से वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है. - जगबीर सिंह, डीएसपी फिरोजपुर झिरका और थाना प्रबंधक