हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में पैक्स से जुड़े कर्मचारियों का प्रदर्शन, 2019 में की गई घोषणाओं को लागू करने की मांग - नूंह में पैक्स कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया

नूंह में पैक्स से जुड़े कर्मचारियों ने प्रदर्शन (employees protest in nuh) कर उनकी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि सरकार 2019 में की गई घोषणाओं को लागू करें.

employees protest in nuh
नूंह में पैक्स से जुड़े कर्मचारियों का प्रदर्शन

By

Published : Feb 1, 2023, 7:01 PM IST

नूंह:हरियाणा पैक्स कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नूंह में पैक्स कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. दी प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के पैक्स कर्मचारी इन दिनों बेहद परेशान हैं. परेशान पैक्स कर्मचारी बुधवार को लघु सचिवालय नूंह के प्रांगण में इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में गुरुग्राम और नूंह जिले के दर्जनों कर्मचारियों ने भाग लिया.

पैक्स कर्मचारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2019 में वेतनमान में बढ़ोतरी की बात कही थी. सहकारी बैंक कर्मचारियों की पदोन्नति का वायदा भी किया गया था, लेकिन उसका लाभ उन्हें नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में की गई घोषणाओं को लागू करवाने के लिए सरकार से बार-बार आग्रह किया गया. कर्मचारियों ने सीएम आवास करनाल व चंडीगढ़ के अलावा सहकारिता मंत्री के रोहतक, बावल तथा रेवाड़ी आवास पर भी प्रदर्शन किया गया.

पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा का प्रदेश सरकार पर तंज, बोले- कर्ज लेकर घी पीने वाली बात कर रही बीजेपी

कर्मचारियों ने कहा कि वेतनमान में कमी को कमेटी ने भी माना था. इस संबंध में 2018 में विभाग को रिपोर्ट भी सौंप दी गई थी. सरकार के साथ इस बारे में कई बैठकों का आयोजन भी हुआ, लेकिन 4 साल बीत जाने के बावजूद भी कर्मचारियों की मांगें पूरी नहीं हुई. अधिकांश कर्मचारी सेवानिवृत होकर घर भी चले गए. सरकार के इस रवैए से कर्मचारी नाराज हैं.

पढ़ें:यमुनानगर नगर निगम की मीटिंग के दौरान बिगड़ी मेयर की तबीयत, ICU में कराया गया भर्ती

उन्होंने कहा कि पैक्स कर्मचारी कलम छोड़ हड़ताल पर चल रहे हैं. अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल भी कर सकते हैं. सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए कर्मचारी इस मुद्दे को मजबूती से उठा रहे हैं. कर्मचारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details