नूंह:हरियाणा पैक्स कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नूंह में पैक्स कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. दी प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के पैक्स कर्मचारी इन दिनों बेहद परेशान हैं. परेशान पैक्स कर्मचारी बुधवार को लघु सचिवालय नूंह के प्रांगण में इकट्ठे हुए और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में गुरुग्राम और नूंह जिले के दर्जनों कर्मचारियों ने भाग लिया.
पैक्स कर्मचारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2019 में वेतनमान में बढ़ोतरी की बात कही थी. सहकारी बैंक कर्मचारियों की पदोन्नति का वायदा भी किया गया था, लेकिन उसका लाभ उन्हें नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में की गई घोषणाओं को लागू करवाने के लिए सरकार से बार-बार आग्रह किया गया. कर्मचारियों ने सीएम आवास करनाल व चंडीगढ़ के अलावा सहकारिता मंत्री के रोहतक, बावल तथा रेवाड़ी आवास पर भी प्रदर्शन किया गया.
पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा का प्रदेश सरकार पर तंज, बोले- कर्ज लेकर घी पीने वाली बात कर रही बीजेपी