नूंह: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील का असर दिखने लगा है. जिला मुख्यालय नूंह शहर की सब्जी मंडी जनता कर्फ्यू के दौरान पूरी तरह से बंद रहेगी. यह घोषणा सब्जी मंडी एसोसिएशन नूंह ने मीडिया के माध्यम से कर दी है. सब्जी मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जनता कर्फ्यू के दौरान सभी लोग पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन करें. घरों से बाहर ना निकले इसलिए सब्जी मंडी को बंद रखने का फैसला किया गया है.
दरअसल कोरोनावायरस को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की थी कि रविवार को सुबह 7:00 बजे से देर शाम 9:00 बजे तक लोग घरों से बाहर ना निकले जनता अपने आपको एक तरह से अपने घरों में कैद रखें. जनता कर्फ्यू को सफल बनाएं ताकि इस बीमारी से निपटा जा सके. इसके अलावा नूह शहर का बाजार भी जनता कर्फ्यू के दौरान बंद रहने की खबरें मिल रही है.