हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह जिले में चार दिन से नहीं आया कोरोना का नया केस, 58 में से 53 हुए ठीक - nuh covid 19

बीते चार दिनों से नूंह जिले में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं, 58 कोरोना संक्रमितों में 53 का इलाज हो चुका है, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है.

nuh district coronavirus update
nuh district coronavirus update

By

Published : May 3, 2020, 4:08 PM IST

नूंह:कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हरियाणा के नूंह जिले से राहतभरी खबर सामने आई है. बीते चार दिनों से नूंह जिले में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है.

नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना के कारण भर्ती 58 में 53 लोगों को ठीक कर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. बीते शुक्रवार को नूंह जिला रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया था.

इसके अलावा, बीते बुधवार को सुखपुरी गांव के मुंबई से लौटे चाकू केंची में फेरी लगाकर धार देने वाले व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव मिला था. स्वास्थ्य विभाग ने उसके साथ मुंबई से लौटे एक अन्य व्यक्ति के अलावा उसके संपर्क में आए परिवार के 10 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई.

हर तरफ से मिल रही राहत की खबरों से खासकर डॉक्टरों के चेहरे पर चमक देखने को मिलने लगी है. इसके अलावा सैंपल लेने की गति पर जोर दिया जा रहा है. अब तक मांडीखेड़ा, एंबुलेंस की मदद से करीब 3000 से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं.

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 3523 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 1102 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2421 लोग रखा गए हैं.

इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2600 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे हैं. जिनमें से 2474 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 58 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details