नूंह:कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हरियाणा के नूंह जिले से राहतभरी खबर सामने आई है. बीते चार दिनों से नूंह जिले में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है.
नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में कोरोना के कारण भर्ती 58 में 53 लोगों को ठीक कर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. बीते शुक्रवार को नूंह जिला रेड जोन से ऑरेंज जोन में आ गया था.
इसके अलावा, बीते बुधवार को सुखपुरी गांव के मुंबई से लौटे चाकू केंची में फेरी लगाकर धार देने वाले व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव मिला था. स्वास्थ्य विभाग ने उसके साथ मुंबई से लौटे एक अन्य व्यक्ति के अलावा उसके संपर्क में आए परिवार के 10 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई.