हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में शनिवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए - नूंह समाचार

नूंह में शनिवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेज दिया गया, डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में फिलहाल 18 एक्टिव केस हैं और 247 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

nuh coronavirus update
नूंह में शनिवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए

By

Published : Jun 20, 2020, 5:26 PM IST

नूंह: जिले में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, शनिवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए, जिनमें से एक खेड़ला पुन्हाना और दूसरा कलवाडी गांव तावडू से सामने आया हैं. वहीं शुक्रवार को भी कोरोना वायरस के 2 मामले मिले थे, जिनमें से एक मामला फिरोजपुर झिरका और एक नूंह शहर से सामने आया था.

बता दें कि नूंह जिले में करीब 7994 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, जिनमें से 5355 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है, फिलहाल जिले में 2638 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है, इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 7079 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक और गुरुग्राम की एक निजी लैब में भेजे हैं.

नूंह में शनिवार को कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए

ये भी पढ़िए:अनुबंध पर लगे 4400 कंप्यूटर शिक्षकों और लैब सहायकों को नहीं मिलेगा जून का मानदेय

जिनमें से 6680 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं अब तक 131 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इनमें से 113 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया है. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में फिलहाल 18 एक्टिव केस हैं और 247 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details