नूंह: जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना केसों की संख्या 720 हो गई. वहीं 3 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया. जिले में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए कोरोना सैंपल्स की संख्या बड़ा दी गई. जिले में फिलहाल 1000 से 800 के बीच में सैंपल लिए जा रहे हैं.
जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूंह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज भी इलाज कराने के लिए आते हैं. जिसके चलते यहां कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में भी कोरोना टेस्ट की संख्या में इजाफा किया गया है.