हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में फिर बढ़ रही है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, सोमवार को मिले दो नए केस - नूंह कोरोना मौत

नूंह जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को भी दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

nuh corona virus update
नूंह कोरोना वायरस अपडेट

By

Published : Jun 15, 2020, 3:50 PM IST

नूंह: जिले में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव दो नए केस सामने आए हैं. ये नए मामले नूंह-पुन्हाना खंड से सामने आए हैं. सोमवार को एक मरीज को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है. बता दें कि, नूंह में पिछले तीन-चार दिन से लगातार केस सामने आ रहे हैं.

सोमवार को मिले नए केसों में सटकपुरी गांव में स्थित बूचड़खाने का एक कर्मचारी संक्रमित मिला है, जो फिरोजपुर गांव से संबंध रखता है. इसके अलावा पुन्हाना क्षेत्र की एक आशा वर्कर भी कोरोना पॉजिटिव मिली है. स्वास्थ्य विभाग इन दोनों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर सैंपल लेने की तैयारी में जुटा हुआ है. बता दें कि, इस समय नल्हड़ में दो मरीज, मांडीखेड़ा में पांच मरीज, छह लोगों को घर एकांतवास में रखा गया है.

नूंह में कोरोना वायरस की स्थिति

गौरतलब है कि नूंह जिले में करीब 7695 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 4910 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 2785 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 6732 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक में गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे. जिनमें से 6375 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 114 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 103 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 13 एक्टिव केस हैं. वहीं 228 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले 119 नए कोरोना मरीज, गुरुग्राम में एक्टिव केस 2 हजार के पार

ABOUT THE AUTHOR

...view details