नूंह: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए विभाग द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं. जिले का कुछ समय पहले कार्यभार संभालने वाले सिविल सर्जन डॉक्टर जेएस पुनिया ने बताया कि जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. पिछले कुछ माह में टीकाकरण की दर जिले में बढ़ी है. उन्होंने कहा कि इस समय जिले में 77 फीसदी टीकाकरण किया जा चुका है.
डॉक्टर पुनिया ने कहा कि नूंह जिले में डिलीवरी की संख्या काफी अधिक है. संस्थागत डिलीवरी पर महिलाओं को और ज्यादा सुविधा दी जाए, इसके अलावा शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों में कमी लाई जाए. इस पर भी फोकस किया जा रहा है. सिविल सर्जन ने कहा कि नूंह जिले की सभी पीएचसी का दौरा कर लिया है. इसके अलावा पीएचसी का दौरा भी किया जा रहा है जहां सभी सेवाओं में सुधार की गुंजाइश है, वहां पर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.